लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रदेशवासियों को ईद मीलादुन्नबी (बारावफात) के मुबारक मौके पर दिली मुबारकबाद दी है। बारावफात की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक बधाई सन्देश में श्री आजम खां ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने इस्लाम के जरिये पूरी दुनिया को इंसानियत का सन्देश दिया है और उनका यह सन्देश हर समय और हर काल में प्रसांगिक है। उनके इस सन्देश पर अमल करते हुए इंसानियत, प्रेम, आपसी भाईचारा और शांति का माहौल बनाये रखा जा सकता है। सभी को, खासकर मुस्लिम भाइयों को हजरत मोहम्मद साहब के दिखाए हुए रास्ते पर दृढ़तापूर्वक चलना चाहये।