लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने ईद-उल-अज़हा के मुबारक मौके़ पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद देते हुये उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
ईद-उल-अज़हा की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि यह पवित्र त्योहार न सिर्फ़ अल्लाह की राह में अपना सब कुछ कुर्बान करने का संदेश देता है, बल्कि अपने गरीब रिश्तेदारों, पड़ोसियों और अन्य जरूरतमंदों की अपनी हैसियत के मुताबिक़ माली मदद करने का भी पैग़ाम देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुबारक त्योहार को इसके सही अर्थों में मिलजुलकर एवं अम्न-ओ-अमान के महौल में मनायें।