11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आज़म खां ने उर्दू आई.ए.एस. स्टडी सेंटर के छात्र-छात्राओं को मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता की सीख दी

Azam Khan Urdu IAS Study Centre students work, honesty and fairness taught
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने आज यहां पारा, मोहान रोड स्थित रफ़ीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आई.ए.एस. स्टडी सेंटर में वहाँ कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उन्हें बेहतर और सम्मानजनक जिंदगी का गुरूमंत्र दिया। सेण्टर के छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर उनसे बात-चीत करने के लिये वह वहाँ गये थे।

इस मौके पर श्री आज़म खां ने इस सेंटर की सफ़ल स्थापना और संचालन के प्रति उ0प्र0 उर्दू अकादमी तथा सेंटर के अध्यक्ष डा. नवाज़ देवबंदी के समर्पण की भावना की तारीफ़ करते हुये कहा कि आज जिस तेज़ी से यह सेंटर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है उसका सारा श्रेय डा. नवाज देवबंदी को जाता है। उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी के सभी पूर्व अध्यक्षों ने उर्दू किताबों के प्रकाशन, उर्दू साहित्यकारों को सममानित तथा मुशायरों के आयोजन करने तक ही सीमित रहे, लेकिन डा. नवाज़ देवबंदी ने इन ज़िम्मेदारियों को निभाने के साथ ही दो कदम आगे बढ़कर इस सेंटर का कयाम किया और उसे पूरे उत्साह के साथ संचालित कर रहे हैं, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे यहाँ आई.ए.एस. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर जिंदगी में शानदार कामयाबी हासिल कर सकें।

नगर विकास मंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जिंदगी में मेहनत, ईमानदारी और दयानतदारी से कभी भी कोई समझौता न करें, तभी वे समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा पाने में कामयाब होंगे और लोगों का भरोसा जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करने के बाद कम से कम एक गरीब बच्चे की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ख़ामोशी से उठाएं। इस अवसर पर जाति, धर्म, सम्प्रदाय और भाषा पर वोट मांगे जाने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध ठहराए जाने के फैसले का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय व भाषा के आधार पर फै़सले लेने से लोकतंत्र कमजोर होता है और पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है।

इस अवसर पर सेंटर के अध्यक्ष डा. नवाज देवबंदी ने नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का स्वागत करते हुए सेण्टर की गतिविधियों का उल्लेख किया। उन्होंने श्री आज़म खां को मशहूर शायर शाद वारसी की कविताओं का संकलन भंेट किया। श्री आज़म खां ने उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित फिरोजुल लुगात (शब्द कोष) का विमाचन किया। इस कार्यक्रम में नगर विकास सचिव श्री श्रीप्रकाश सिंह, सेंटर के निदेशक श्री रिज़वान अहमद (से.नि.आई.पी.एस), उर्दू अकादमी के सचिव श्री एस. रिजवान भी मौजूद थे।

श्री आज़म खां ने सेंटर के पुस्तकालय तथा कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं को सराहा। उर्दू अकादमी द्वारा संचालित इस सेंटर में निःशुल्क कोचिंग देने के साथ ही भोजन व रहने की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More