लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की दिली मुबारकबाद देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज यहाँ जारी अपने बधाई सन्देश में श्री आजम खां ने कहा, ष्आएं विचार करें, गौर करें, सोचें वह क्या था जिसकी याद मुझे पछतावे की चुभन देती है और वह क्या था जो मीठा था, सुनहरा था, उजाला था। अंधेरों से निकल कर नए साल की रौशनी में सफर तय कीजिये, एक-दूसरे के काम आइये, प्यार कीजिये और सब मिलकर नए साल की मुबारकबाद में आने वाले उज्जवल भविष्य की मालिक से कामना कीजिये।श्
श्री आजम खां ने अपने सन्देश में उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले नए साल में लोकतंत्र और समाजवाद और भी ताकतवर होगा।
