वाराणसी: थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा व थाना रामनगर क्षेत्र में बाब जयगुरूदेव का जुलूस निकल रहा था जिसमें अनुयायियोें की अत्यधिक भीड़ थी । राजघाट लोहे के पुल पर रामनगर की तरफ अचानक भीड़ में
भगदड़ मच गयी जिससे 20 महिलाएं व 4 पुरूषों की मृत्यु हो गयी एवं 4 महिलाएं व 1 पुरूष घायल हो गये। पुलिस व प्रशासन की तत्परता से तत्काल घायलांे को उपचार हेतु लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 एवं सचिव गृह, उ0प्र0 शासन उच्चाधिकारीगण के साथ मौजूद है। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं प्रमुख सचिव गृह उ0प्र0 शासन भी मौके पर पहंुच रहे हैं। मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मृतकों को पाॅच-पाॅच लाख रूपये तथा घायलों का मुफ्त उपचार के निर्देश दिये गये हैं, साथी ही साथ वाराणसी आयुक्त को घटना की मैजिस्ट्रीयल जाॅच के निर्देश दिये गये हैं।