नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में जल रहे प्रो कुश्ती लीग में पंजाब राॅयल्स और मुंबई महारथी के बीच हुए दूसरे सेमीपफाइनल मैच के दौरान ओलंपियन पहलवान आंद्रेई स्टैडनिक को हरा दिया। सेमीपफाइनल के 8वें मैच के बाद जाकर बाबा रामदेव और ओलंपिक रजत पदक विजेता यूक्रेन के स्टैडनिक का मुकाबला हुआ। मुकाबले से पहले बाबा रामदेव ने मैट पर कुछ वर्जिस की जिसे स्टैडनिक बड़े ध्यान से देखते रहे। एक राउंड के इस मुकाबले में बाबा रामदेव ने कुश्ती के अच्छे दावपेच दिखाए और पहलवानी अंदाज में अंक बटोरे। स्टैडनिक ने दो बार बाबा रामदेव को अपने कंधे पर उठाया लेकिन बाबा ने उन्हें पूरा दाव लगाने का मौका नहीं दिया। बाबा ने यह मुकाबला 12-0 से जीतकर स्टैडनिक को गले लगाया और उन्हें बधाई दी। बाबा ने इसके बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि कुश्ती एक दिन दुनिया में नंबर एक खेल बनेगी। बाबा रामदेव के इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी स्टेडियम में मौजूद थे और दर्शकों ने भी इस मुकाबले का पूरा लुत्पफ उठाया।