लखनऊ: समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में बाबा साहब डा0 बी0आर0 अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर
आज प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष पासी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि श्री अरविन्द सिंह गोप महासचिव एवं कैबिनेट मंत्री तथा श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, कैबिनेट मंत्री ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पष्चात सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख्कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री जुगुल किशोर बाल्मीकि महासचिव (पूर्व राज्यमंत्री) ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक श्री रामनरेश भारतीय सहित प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव जे0पी0 आनन्द, चै0 राजू बाल्मीकि, गौरव कुमार रावत, राजेश भाई, सुरेश पप्पू पासी, अखिलेश महानगर अध्यक्ष लखनऊ रेशू सोनकर, जिलाअध्यक्ष श्री काशी रावत, मनोज कुमार आदि लोगों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।
काबीना मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने डा0 भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया और श्री मुलायम सिंह यादव ने भी उनको बहुत सम्मान दिया। श्री मुलायम सिंह यादव ने तो अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में 10 हजार अंबेडकर ग्रामो की योजना को अमली जामा पहनाया था। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गरीबो, वंचितों की सामाजिक आर्थिक प्रगति के लिए विशेष योजनाएं कार्यान्वित की हैं। संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब की सेवाओं को देश कभी भूल नहीं सकता है।