लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 25 मई, 2016 को जनपद भदोही में 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा बाबतपुर-कपसेठी फोर-लेन मार्ग, भदोही-दुर्गागंज मार्ग तथा गोपीगंज से जिला मुख्यालय सरपतहा मार्ग के चौड़ीकरण कार्यों सहित 287 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 73 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
भदोही में लगभग 161 करोड़ रुपए लागत की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें जनपद मुख्यालयों को फोर-लेन चौड़े मार्गों से जोड़ने की योजना के अन्तर्गत जनपद भदोही में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के फोर-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, भदोही में आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज का निर्माण शामिल है।
1 comment