लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रदेश के जनपदों में पिछड़े वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं फीस प्रतिपूर्ति न मिलने की शिकायत पर निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण से आख्या तलब की और जानना चाहा कि विगत वर्षों में किन-किन जनपदों में छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति की अनियमितताओं में जांच .चल रही है और कितने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा अनियमितता के आरोप में एफ0आई0आर0 दर्ज करने के प्रकरण विचाराधीन है। श्री विश्वकर्मा ने जानना चाहा कि जनपदों में छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में पिछड़े वर्गों के कितने छात्र आनलाइन आवेदन किये थे तथा उनमें से कितने छात्रों को छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है। इस सम्बंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश आयोग ने दिये। इसके साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में छात्रवृति न मिलने के कारण सम्बंधित अधिकारियों केे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की जाय। जनपदों में पिछड़े वर्गों के सभी छात्रों को जो छात्रवृत्ति एवं फीस प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किये है उन सभी को छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति दिलाये जाने के लिए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण को निर्देश दिये।