मुंबईः एक एक्टर की एक्टिंग में निखार तब आता है, जब वह सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। अब तक के करियर में मुझे बहुत अच्छे को-एक्टर मिले।
फिल्म ‘बधाई हो’ में भी ऐसा ही हुआ। इस फिल्म में मुझे नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वह फिल्म में मेरी मां के रोल में थीं। वह बहुत ही नेचुरल एक्ट्रेस हैं, उनका हर एक्सप्रेशन नेचुरल लगता है।
जबकि फिल्म में उनका रोल बहुत ही सिंपल और एक प्यारी मां का है, लेकिन नीना जी ने इतने अच्छे से इस किरदार को निभाया है कि क्या कहूं। दर्शकों को भी उनका किरदार बहुत भा रहा है।
शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर कई बार ऐसे हाव-भाव होते थे कि मुझे उनको देख कर अपनी मां की याद आ जाती थी। मैंने शूटिंग के दौरान नीना जी से एक्टिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा। मेरी नजर में तो वह अपने आप में एक्टिंग का इंस्टिट्यूट हैं।
नीना जी कमाल की एक्ट्रेस तो हैं ही, बेहतरीन और साफ दिल की इंसान भी हैं। सेट पर वह हम यंग एक्टर्स को अच्छे सीन देने पर खूब एडमायर करती थीं, सलाह भी देती थीं।
उनके साथ वक्त बिताना, बात करना हम सभी को अच्छा लगता था। मैं तो चाहता हूं कि आगे भी कोई फिल्म मुझे नीना गुप्ता जी के साथ ऑफर हो। उनके साथ दोबारा काम करके मुझे खुशी होगी।