मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फिल्म की कहानी के चयन और उम्दा अभिनय में उनका कोई सानी नहीं है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। आयुष्मान खुराना की बधाई हो ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया।
दरअसल 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ ने पहले चार दिनों में 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ शुक्रवार को 11.67 करोड़ और शनिवार को 12.60 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म का अबतक टोटल कलेक्शन 45 करोड़ रुपए हो गया है।
बता दें कि फिल्म को मध्यप्रदेश में सिनेमा हॉल में स्ट्राइक के चलते रिलीज नहीं किया गया है। इस फिल्म की सक्सेस का कारण इसका शानदार ट्रेलर था। जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। फिल्म की कहानी अच्छी है और कलाकारों को काम भी बेहतरीन है। माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को काफी फायदा पहुंचाया है। वहीं ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने गुरुवार को 1.50 करोड़, शुक्रवार को 2 करोड़, शनिवार को 1.25 करोड़ और रविवार को 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म चार दिनों में सिर्फ 6.10 करोड़ रुपये बटोर पाई।