आयुष्मान खुराना की गिनती उन स्टार्स में होती है। जो लीग से हटकर फिल्में करने में यकीन करते हैं। फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फी जैसी शानदार फिल्में करने के बाद आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म बधाई हो का ट्रेलर 11 सितंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म में आयुष्मान खुराना की उम्र शादी करने लायक होती है। लेकिन ऐसे में फिल्म में उनकी मां नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है।
जिसे देख कर आयुष्मान खुराना की जिंदगी में खलबली मच जाती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं ऐसे रोल मुझे ही क्यों मिलते हैं। शायद दर्शकों को मुझे ऐसे ही रोल में देखना पसंद है। इसलिए मुझे ऐसे रोल मिलते हैं। और उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं अपने फैंस के लिए आगे से ऐसे ही फिल्में साईन करूंगा। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं।
ट्रेलर में देखा गया कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की केमेस्ट्री देखते ही इतनी बढ़ जाती है कि दोनों शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच आयुष्मान की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो इनकी जिंदगी में क्लेश मच जाता है। फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं। ट्रेलर देखने में तो काफी मजेदार है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अमित राविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
बता दें कि आयुष्मान फिल्म बधाई हो के अलावा फिल्म अंधाधुन में नजर आएंगे। जिसमें राधिका आप्टे और तब्बू भी मुख्य भूमिका में शामिल होगीं यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।