देहरादून: शनिवार को परेड़ ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज स्पोर्टस हाॅल में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित किए जा रही अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेल हमें प्रतिस्पर्धी बनाते हैं और हमारे तनाव के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं। सचिवालय में खेल के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। सचिवालय में छोटे बैडमिंटन हाॅल के लिए जगह की सम्भावना देखी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे अधिकारियों व कर्मचारियों मे खेलों के प्रति रूझान है। परंतु इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। जिस तरह से राज्य पुलिस का खेलों में योगदान है उसी तरह से सचिवालय भी खेलों में योगदान कर सकता है। राज्य में खेलों की अवस्थापनात्मक सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है। करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी इनका उपयोग नहीं किया जा रहा है, चिंताजनक है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल को कहा कि देहरादून में खेल सुविधाओं का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कराएं।
खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि अपने सीमित संसाधनों के बावजूद हम खेल सुविधाएं जुटा रहे हैं। हल्द्वानी व देहरादून में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनने जा रहे हैं। हम 2018 के राष्ट्रीय खेलों को बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से करने के प्रति आश्वस्त हैं। विधायक राजकुमार ने कहा कि सचिवालय परिसर में बैडमिंटन हाॅल बनाने के लिए विधायक निधि से जो भी सम्भव होगा, प्रदान किया जाएगा।