भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी साइना नेहवाल पी कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। इस बात की पुष्टि खुद साइना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीर अपलोड करके की।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन दोनों की शादी कहा हुई है। साइना ने अपनी शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘वेस्ट मैच ऑफ माई लाइफ।’
हालांकि पहले साइना ने 16 दिसंबर को शादी करने का ऐलान किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साइना ने कहा था, ‘अब शादी के बंधन में बंधने का सही वक्त आ गया।
https://twitter.com/NSaina/status/1073543794199384064
20 दिसंबर से प्रीमियर बैडमिंटन लीग की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद टोक्यो ओलिंपिक के क्वालीफायर्स होंगे, इसलिए हमारे पास 16 दिसंबर की ही तारीख बची थी।’
पी. कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में साइना ने बताया कि वे दोनों 2007-08 से बड़े टूर पर साथ जाने लगे थे। उन्होंने साथ टूर्नामेंट्स खेले, ट्रेनिंग ली और धीरे-धीरे एक-दूसरे के मैच पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गई।
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को हैदराबाद में एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गये। साइना के पिता हरवीर सिंह ने पीटीआई से कहा,” साइना ने अदालत के नियमों के तहत सुबह 11.30 बजे शादी की।” यह शादी साइना के साइबराबाद के रायदुर्गम स्थित घर ओरियोन विला में संपन्न हुई।
उन्होंने बताया, ”शादी में साइना और कश्यप के परिवार के रिश्तेदारों सहित लगभग 40 मेहमानों ने शिरकत की।” हरवीर सिंह ने कहा, ” यह काफी सादा समारोह था और 16 दिसंबर को रिसेप्शन होगा।” मेहमानो में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा भी मौजूद थे। साभार- ‘इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम’