लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को जीत के साथ शुरूआत करते हुए मलेशिया ओपन के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पुरुष एकल में समीर वर्मा अपना पहला ही मुकाबला हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
सायना ने 42 मिनट में मुकाबला जीता
टूर्नामेंट में गैर-वरीयता प्राप्त सायना ने हांगकांग की यिप पुइ यिन को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से मात दी। इस जीत के साथ ही सायना ने यिन के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 8-2 कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-10 सायना ने यह मुकाबला 42 मिनट में अपने नाम कर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची से होगा।
Good win against Yip pui yin from Hongkong China 21-12 , 21-16 .. #malaysianopen2018 #kualalumpur … ( 1st round ) 👍 pic.twitter.com/sZGIRonySE
— Saina Nehwal (@NSaina) June 26, 2018