दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु दुनिया के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को यहां अपने-अपने एकल मैच जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को 21-13, 21-10 से मात दी।
26 साल की खिलाड़ी अब सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।
पिछले महीने फ्रेंच ओपन के बाद बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर पर सिंधु का यह लगातार दूसरा सेमीफाइनल है। वह उस दौरान जापान की सयाका ताकाहाशी से हार गई थीं।
इस बीच, श्रीकांत ने 2014 इंडोनेशिया मास्टर्स चैंपियन एचएस प्रणय को 38 मिनट में 21-7, 21-18 से हराया। प्रणय ने पिछले दौर में एक बड़ा उलटफेर किया था, जिसने टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन को एक गेम से हराया था।
श्रीकांत अब सेमीफाइनल में थाईलैंड के युवा खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसर्न मौजूदा वल्र्ड टूर फाइनल्स चैंपियन डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.