गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को अपराह्न तीन बजकर 21 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। सोमवार को भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए लगभग 4000 तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे।
बदरीनाथ मंदिर को करीब बीस क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। सोमवार को धाम में रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। मंगलवार को बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ दिनभर खुले रहेंगे और अपराह्न को बंद कर दिए जाएंगे।
कपाट बंद होने से पूर्व कब क्या होगा
सुबह 5 .00 बजे – बदरीनाथ जी का अभिषेक और फूलों से शृंगार।
सुबह 6.00 बजे -बदरीनाथ जी की पूजा शुरू होगी।
सुबह 6.30 बजे -आम श्रद्धालु करेंगे बदरीनाथ के दर्शन।
सुबह 10.00 बजे – धर्माधिकारी व वेदपाठियों की ओर से स्वस्ति वाचन।
अपराह्न 2.30 बजे- मुख्य पुजारी रावल स्त्री वेश धारण कर मां लक्ष्मी को गर्भगृह में रखेंगे।
अपराह्न 03 बजे – बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू।
अपराह्न 3.21 बजे- बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद। अमर उजाला