बागेश्वर: उत्तराखंड बागेश्वर-टनकपुर रेलमार्ग निर्माण की मांग सहित प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में रेलमार्ग निर्माण की मांग को लेकर बागेश्वर टनकपुर रेलमार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने तहसील परिसर मे जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संघर्ष समिति के लोगों का कहना था कि बागेश्वर टनकपुर रेलमार्ग निर्माण संघर्ष समिति एक दशक से ज्यादा समय से लगातार संघर्षरत है। इसके लिए बागेश्वर से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक धरना प्रदर्शन कई बार किया जा चुका है।
पिछली सरकार ने इस रेल मार्ग को नेशनल प्रोजेक्ट मे रखा था, लेकिन उसके बाद से इस ओर सरकार की कोई पहल होती नहीं दिख रही है। इसी को लेकर संघर्ष समिति ने तय किया था कि एक शिष्ट मंडल प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से वार्ता के लिए जाएगा और इस वार्ता के लिए दिसंबर महीने में एक ज्ञापन भेजा गया, जो प्रदेश के सासंदों को भी दिया गया, लेकिन इतना लंबा वक्त बीतने के बाद भी सरकार द्धारा कोई जवाब नहीं दिया गया है और प्रदेश के सासंद भी इस वार्ता को लेकर मौन है।
सांसदों के इस रवैये से सघर्ष समिति के लोगों में खासा रोष है। संघर्ष समिति को आने वाले रेल बजट से काफी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही संघर्ष समिति ने चेतवानी भी दी है कि यदि सरकार ने अब भी पहाड़ों के विकास को लेकर उठी इस महत्वपूर्ण मांग को अनदेखा किया तो वो पूरे प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे।
4 comments