11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बागपत और मुरादाबाद वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

बागपत: दिनांक 6/7-01-2017 की रात्रि थाना बडौत पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बडका चैराहे के पास से मुठभेड़ के दौरान 04 वाहन चोरों 1-जहीर, 2-पपारूल राना, 3-रियाजुद्दीन व 4-शाहरूख को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 06 मोटर साइकिलें, 01 तमंचा 12 बोर, 01जीवित व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए।
इस संबंध में थाना बडौत पर मु0अ0सं0 15-20/2017 धारा 307/411/414 भादंवि व 25 आमर््स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जहीर निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली जनपद बागपत।
2-पपारूल राना निवासी ग्राम धनौरा थाना बिनौली जनपद बागपत।
3-रियाजुद्दीन निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली जनपद बागपत।
4-शाहरूख निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली जनपद बागपत।
बरामदगी
1-06 मोटर साइकिलें
2-01 तमंचा 12 बोर, 01जीवित व 01 खोखा कारतूस

2- 04 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 05 मोटर साइकिलें बरामद
मुरादाबाद: दिनांक 06-01-2017 को सायं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सेंट मेरी स्कूल के पास से 04 वाहन चोरों 1-गुड्डू, 2-रमजी, 3-रिजवान व 4-सिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 05 मोटर साइकिलें बरामद हुईं।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद मुरादाबाद व आसपास के जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 18/2017 धारा 379/411/420/467/468/471 /413/414 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गुड्डू निवासी झण्डे वाली मिलक थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
2-रमजी निवासी काशीरामनगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद।
3-रिजवान निवासी काशीरामनगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद।
4-सिराजुद्दीन निवासी ग्राम गोठ थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी
1- 05 मोटर साइकिलें

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More