देहरादून: जनपद पौड़ी गढवाल के तहसील कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत कालागढ बचाओ मानव बसाओ जनान्दोलन के तहत धरना स्थल पर 20 जनवरी 2016 से आमरण अनशन
पर बैठे अन-शनकारियों को मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री आनन्द बहुगुणा तथा नगर मजिस्टेªट देहरादून ललित नारायण मिश्रा द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया गया।
कालागढ क्षेत्र की जनता लम्बे अर्से से कालागढ आबादी क्षेत्र की समस्त भूमि को वन अधिनियमों से मुक्त कराने तथा क्षेत्र निवास कर रहे परिवारों को भूमि एवं आवास पर स्वामित्व दिलाने तथा विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कई वर्षों से माग की जा रही हैं। ज्ञातव्य है कि उपरोक्त मामला माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में चल रहा है। मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री आनन्द बहुगुणा ने बताया कि कालागढवासियों की मांग से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को अवगत करा दिया जायेगा। कालागढ क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के विस्थापन की कार्यवाही की जायेगी।
आमरण अन-शनकारियों में संतोषी सैनी 50 वर्ष, छोटी देवी 60 वर्ष, शशी रानी 50 वर्ष को जूस पिलाकर अनशन तोड़ा गया।