हैदराबाद: सिरिल वर्मा और अश्मिता चलिहा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर योनेक्स सनराइज आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुए इस मुकाबले में 2015 के विश्व जूनियर चैंपियनशिप के उपविजेता सिरिल ने पुरुष एकल के फाइनल में 2016 के चीनी ताइपे मास्टर्स के विजेता सौरभ वर्मा को मात देकर खिताब जीता.
सिरिल ने पहला गेम 21-18 से हारने के बाद वापसी की और अगले दो गेम 21-16 तथा 21-8 से जीत कर खिताब अपने नाम किया. सिरिल ने 51 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया.
वहीं 16वीं सीड अश्मिता ने फाइनल में तीसरी सीड साई उत्तेजीता राव को 21-16, 14-21, 21-15 से पराजित कर महिला एकल वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
इससे पहले, अर्पणा बालन और श्रुती केपी की जोड़ी ने संयोगिता घोरप्डे और पराजाक्ता सावंत की जोड़ी को 19-21,21-19,21-18 से मात देकर महिला युगल का खिताब जीता जबकि कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने अरुण जॉर्ज तथा संयम शुक्ला की जोड़ी को सीधे गेमों में 24-22, 21-13 से हराकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया.
वहीं नंद गोपाल के और संजना संतोष की जोड़ी ने ध्रुव कपिला और मेघना जक्कमपुड़ी की जोड़ी को 21-16,13-21,21-17 से पराजित कर मिश्रित युगल के खिताब पर कब्जा जमाया.