देहरादून: मुख्यमंत्री आवास बीजापुर गृह में गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मिशन ‘ग्रीन उत्तराखंड’ को आगे बढ़ाते हुए भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और समाजसेवी मनोज भार्गव की फ्री इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल का टेस्ट किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह बाईसाईकिल राज्य व देश के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह न केवल छोटे उद्यमियों के लिए उपयोगी होगी, बल्कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिए भी कारगर साबित होगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि श्री भार्गव द्वारा इस मशीन की शुरूआत उत्तराखण्ड राज्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास होगा कि इस बाईसाईकिल से महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जायेगा। साथ ही लघु उद्यमियों को भी इसके लिए प्रेरित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री भार्गव द्वारा प्रदेश के विकास में सहयोग दिया जा रहा है। हंस फाउडेशन के माध्यम से लगभग 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं में सहयोगी के रूप में काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें उम्मीद है कि श्री भार्गव अपनी तकनीक और ज्ञान का उपयोग राज्य के पर्यटन व सिंचाई क्षेत्र में भी करेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई की तकनीकी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इसके लिए भी मनोज भार्गव कोई तकनीक विकसित करने में मदद करंेगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री भार्गव द्वारा जो मशीन बनायी है, वह कम कीमत में अधिक उपयोगी वाली मशीन है। यह मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। प्रदेश में लगभग 500 गांवो ऐसे है, जहां पर बिजली की कमी है, ऐसे गांवों को शीघ्र बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
श्री मनोज भार्गव ने कहा कि उनके द्वारा यह मशीन तैयार की गई है, जिसका शीघ्र ही प्रोडक्शन शुरू किया जायेगा। भारत में इस मशीन की शुरूआत उत्तराखण्ड राज्य से की जा रही है। इस प्रकार से उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर इस मशीन को शुरू किया जा रहा है। मशीन की कीमत को काफी कम रखा गया है, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इसे खरीद सके। इस बाइसाइकिल पर एक घंटे तक पैडलिंग करने से 24 घंटों के उपयोग के लिए बिजली तैयार हो जाती है, जो एक छोटे घर की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सहायक है। ज्ञातव्य है कि श्री मनोज भार्गव, विश्वभर में लोकप्रिय 5 ऑवर एनर्जी ड्रिंक और फ्री इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल के निर्माता है। मनोज भार्गव, एक उद्यमी, समाजसेवी और लिविंग एसेंशियल्स के संस्थापक और सीईओ हैं। श्री भार्गव अपनी 4 बिलियन डॉलर की कुल पूंजी में से 99 प्रतिशत दान करने के लिए समर्पित हैं।