देहरादून: सुदखोर की जद में आएं व्यापारी ने हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी से अपनी जान माल की गुहार लगाई है।नेशविला रोड स्थित कम्बोज स्वीट शाॅप के स्वामी अजय जायसवाल ने अपने प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने 5 वर्ष पूर्व नया गांव देहरादून निवासी सिकन्दर से बैकरी का काम शुरू करने के लिए बतौर ब्याज के रूप में पांच लाख रूपये लिये थे, जिसका ब्याज प्रतिमाह अदा कर रहा था, लेकिन बीच में कारोबार मंदा होने के कारण वह ब्याज की किस्ते नही भर पाया, जिसके ऐवज में उसने अपना दो सौ गज का एक प्लाट भी उसे दे दिया, लेकिन पांच लाख का चार गुना ब्याज देने के बाद भी पैसे देने के लिए दबाव बनाया गया। व्यापारी ने बताया कि अजय कम्बोज ने बताया कि 9 जनवरी 2016 को अपने डाईवर के साथ बैकरी सप्लाई करने गया था। व्यापारी का अरोप है कि जब वह प्रातः 9 बजें बडथवाल स्वीट शाॅप सेलाकुई, देहरादून पहुंचा था कि तभी नया गांव निवासी सिकन्दर पुत्र नामालूम ने अपने साथी युवकों के साथ उस पर जानलेवा हमला करते हुये जान से मारने की नियत से एक मुश्त होकर मारपीट की और जेब में रखे 4350 रूपये भी लूट लिये थे, व्यापारी ने बताया कि सहसपुर थाने में मुकद्वमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपी खुलेआम घुम रहें है, और आरोपी के साथ साथियों द्वारा उसे मुकद्वमा बापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। व्यापारी ने एसएसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।