देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में बालिका निकेतन, बाल वनिता आश्रम, शार्प ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी और उनके साथ भोजन किया। बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसा और उपहार भी वितरित किए। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी बच्चों से मिले। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर बच्चों ने कई गीत सुनाए। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं जिनमें मुख्यमंत्री श्री रावत भी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत प्रफुल्लित थे। मुख्यमंत्री भी बच्चों के साथ बहुत प्रसन्न थे। कार्यक्रम में श्रीमती रेणुका रावत, अनुपमा रावत, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती मेघना बल्लभ जोशी, मशरूम गर्ल दिव्या रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।