जनपद में 18 मार्च के बाद शुक्रवार को पहला मौका रहा जब कोरोना के पॉजिटिव का केस शून्य रहा। इस दिन कोई नया केस नहीं मिला। गुरूवार को 3188 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज के लैब में भेजा गया था। जिसमें 22 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आयी। सभी रिपोर्ट निगेटिव रहे। इससे जनपद के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी सुकून में है, लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। नगर में मास्क अब लोग औपचारिकता निभाने के अंदाज में लगा रहे हैं। अधिकांश लोगाें का मास्क मुंह के नीचे लटका रह रहा है। चिकित्सक बताते हैं कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। ऐसे में सभी को सर्तक रहने की जरूरत है।
आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान को सीएमओ ने दिए आदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने सभी आशा कार्यकर्ताओं के बकाये के भुगतान के शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य बजट से आशा कार्यकर्ताओं को प्राप्त होने वाले मानदेय की धनराशि का भुगतान करने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है। जेएनएन