वाराणसी: कहतें हैं यदि आप बनारस आयें हैं और आप ने कचौड़ी – जलेबी का स्वाद नहीं चखा तो आप ने बनारस के स्वाद के बारे में नहीं जाना। ऐसे ही बनारस के स्वाद को जानने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी भी खुद को नहीं रोक पायी। रविवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद स्मृति ईरानी ने आस भैरव मंदिर के पास कचौड़ी जलेबी का आनंद उठाया।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी रविवार को शहर में हैं। उन्हें आज पंडित दिन दयाल हस्तकला संकुल में शुरू होने वाले कालीन एक्सपो में बतौर विशिष्ट अथिति शिरकत करना है, लेकिन इसके पहले केंद्रीय मंत्री ने बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद काशी की प्रसिद्द कचौड़ी -जलेबी का स्वाद चखा और इसे खूब सराहा।
स्मृति ने खुद दुकान में लाइन लगाकर पूड़ी कचौड़ी ली और फिर दूकान के एक हिस्से में स्टूल पर बैठकर कचौड़ी का आनंद लिया और इसे बहुत ही ख़ास अनुभव बताया।