बैग्लुरू: आईपीएल-9 में मंगलवार को बैग्लुरू में अपने ही मैदान पर खेलते हुए रॉयल चैलैंजर्स बैंग्लौर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से मात दी।
हैदराबाद के सामने जीत के लिए 228 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बना सकी। वैसे जब तक हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर मैदान में डटे थे तब तक रन भी बरस रहे थे। वार्नर 25 गेंदों पर चार चौक्के और पांच छक्के सहित 58 रन बनाकर शेन वाटसन का शिकार बने। उनके आउट होते ही हैदराबाद का चारमिनार ढह गया। उनके जोडीदार शिखर धवन केवल आठ रन बना सके। नमन ओझा का खाता तक नही खुला तो दीपक हुड्डा भी केवल छह रन बनाकर आउट हुए।
आशीष रेड्डी ने 32 और इयान मोर्गन ने नाबाद 22 तथा करन शर्मा ने भी नाबाद 26 रन बनाकर जैसे तैसे टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।बैग्लौर के शेन वाटसन ने 30 रन देकर 2 और यज़ुवेन्दर चहल ने 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर बैंग्लौर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। इन दोनो बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। इससे पहले क्रिस गेल केवल एक रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
विराट कोहली ने 51 गेंदों पर सात चौक्के और तीन छक्के जमाते हुए 75 रन बनाए. डिविलियर्स ने भी धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 42 गेंदों पर सात चौक्के और छह छक्को की मदद से 82 रन बनाए।
इसके बाद असली रंग जमाया पिछले दिनों अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी जमकर चमके सरफ़राज़ खान ने। उन्होनें केवल 10 गेंदों पर पांच चौक्के और दो छक्के जमाते हुए नाबाद 35 रन बनाए। उन्होनें लाजबवाब अंदाज़ में स्कूप शॉट्स की मदद से चौक्के जमाए। हैदराबाद के मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने 26 रन देकर 2 और भुवनेश्वर कुमार ने 55 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
9 comments