एशिया कप 2018 की शुरुआत कुछ उसी तरीके से हुई है जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी. एशिया कप 2018 निश्चित रूप से बांग्लादेश की टीम के लिए काफी खास नजर आ रहा है. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वैसे भी लगातार बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है और श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश की टीम एक बहुत ही बड़ा उलटफेर करती हुई नजर आ रही है.
अगर श्रीलंका को बांग्लादेश पहले ही मैच में हरा देती है तो यह इस सीरीज का एक बहुत ही बड़ा उलटफेर माना जाएगा. श्रीलंका की टीम वैसे तो शुरु से जानती थी कि बांग्लादेश को हराना आसान नहीं होगा लेकिन अब जब बांग्लादेश जीत की राह पर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है तो निश्चित रूप से श्रीलंका के लिए इससे बुरी खबर कुछ भी नहीं होगी।
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका के सामने 50 ओवरों में 261 रनों का टारगेट रखा था. एक समय बांग्लादेश की टीम 200 से नीचे आउट होती हुई नजर आ रही थी लेकिन बांग्लादेश टीम के हीरो मुशफिकुर रहीम ने अकेले अपनी टीम को यह मैच जीता है. आइये आपको दिखाते हैं कि कैसे बांग्लादेश ने नया इतिहास रच दिया है-
बांग्लादेश ने कमाल कर दिया है-
क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा और मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जैसे की पहली पारी में ही जीत दिला दी थी.
एक समय बांग्लादेश की टीम 200 से नीचे आउट होती हुई नजर आ रही थी लेकिन अकेले मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए और बांग्लादेश को यह मैच जीता दिया है.
साथ ही साथ तमीम इकबाल भी इस मैच के हीरो रहे हैं जो हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद भी मैदान पर खेलते हुए नजर आए हैं. श्रीलंका की टीम के लिए इससे बुरा कुछ भी नहीं होगा कि वह एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों हारती हुई नजर आ रही है.
खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम मात्र 45 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों खो चुकी है और अभी उसको 215 रन और बनाने हैं लेकिन बांग्लादेश ने जैसे कि यह मैच पावर प्ले में ही जीत लिया है और शुरुआती 10 ओवर में ही श्रीलंका टीम के 4 बड़े खिलाड़ी आउट कर लिए हैं.