नई दिल्ली: बांग्लादेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) के अध्यक्ष श्री इकराम अहमद ने आज केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की कार्य प्रणाली से जु़ड़े विषयों पर बातचीत हुई। बैठक के दौरान डॉ. जितेन्द्र सिंह ने अतिथियों को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग तथा संघ लोक सेवा आयोग का विवरण दिया और भारतीय प्रशासनिक परीक्षा/ लोक सेवा परीक्षा के आयोजन और उसके बाद दोनों संस्थानों द्वारा राज्य कॉडर आवंटित करने की प्रक्रिया का विवरण दिया।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की कार्यप्रणाली और पाठ्यक्रम का विवरण भी दिया। यह अकादमी देश के लिए गर्व की बात है और ये न सिर्फ भारत के प्रशासनिक अधिकारियों बल्कि पड़ोसी देश जिनमें बांग्लादेश और भूटान शामिल हैं, के अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने हाल ही में शुरु किये गए नए शैक्षणिक ब्लाक के बारे में बताया कि इससे प्रशिक्षण के लिए क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ देश और विदेश के प्रशिक्षु अधिकारियों को बेहतरीन माहौल प्रदान किया जा सकेगा।
डॉ. इकराम अहमद ने बैठक के दौरान बताया कि उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य वर्तमान सरकार द्वारा कार्य प्रणाली के विभिन्न स्तरों से परिचित होना है। डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ हुई बातचीत की सराहना करते हुए उन्होंने डॉ. सिंह को एक दूरदर्शी और प्रतिबद्ध मंत्री बताया।