नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश का वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला भले ही बीती बात हो गया हो, पर बांग्लादेश में विवादित अम्पायरिंग और नो बॉल पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों से शुरू हुआ अम्पायरिंग का विरोध आईसीसी प्रेजिडेंट मुस्तफा कमाल से होते हुए देश के क्रिकेट प्रेमियों और प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शनिवार को खुलकर अम्पायरिंग को गलत ठहराते हुए कहा कि बांग्लादेश की जीत तय थी। शेख हसीना ने कहा, ‘अगर अम्पायरों ने गलत फैसले न दिए होते, तो हम जरूर जीत जाते। भविष्य में बांग्लादेश की जीत जरूर होगी।’ उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जानबूझकर बांग्लादेश को हराया गया।