बेंगलुरू| बेगलुरू के बाहरी हिस्से में शुक्रवार सुबह बेंगलुरू-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 के लगभग लोग घायल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई। रेल अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह 7.35 बजे हुई, जब रेलगाड़ी बेंगलुरू के नजदीक अनकेल स्टेशन से निकलते हुए तमिलनाडु में के होसुर की तरफ जा रही थी। रास्ते में रेलगाड़ी का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।रेलगाड़ी सुबह 6.15 बजे शहर के मुख्य स्टेशन से निकली। दुर्घटना बेंगलुरू-सालेम रेलखंड स्थित कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अंकेल मार्ग और होसुर शहर के बीच हुई। अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि राहत एवं बचाव टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, कई घायलों की हालत नाजुक है।
रेल अधिकारियों को दो घंटे बाद तक घटना की वजह का पता नहीं चल पाया। उनकी पहली प्राथमिकता घायलों को बचाना और फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाना था। अधिकारी के मुताबिक़, घटनास्थल पर विशेषज्ञों की टीम भेज दी गई है, जो रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह का पता लगाएंगे। घटना के बाद दो डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए थे। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने शहर के रेलवे स्टेशन और घटनास्थल पर घायलों एवं फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है।
बेंगलुरु के रेलवे डिवीजनल मैनेजर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा है कि अभी हम यकीन से तो नहीं कह सकते, लेकिन इस हादसे में दस से कम लोगों की मौत हुई है। बेंगलुरु के सिटी रेवले स्टेशन पर हेल्प डेस्क बना दिया गया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर (080 22371166, 080-22156553, 080-22156554, 9731666751) भी जारी कर दिए हैं। उधर, सूत्रों से खबर मिल रही है कि इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच के आदेश दिए और हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की|
सुरेश प्रभु ने बताया कि आयुक्त (रेलवे सुरक्षा) इस हादसे की जांच करेंगे| प्रभु ने ट्वीट पर कहा है कि ‘कर्नाटक में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा घाट प्रखंड पर बड़े पत्थर गिर गए और ट्रेन प्रभावित हुई| सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी सहायता के साथ मौके पर पहुंचने का आदेश दिया| दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए रेल मंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया|
गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये और मामूली तौर पर घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 20,000 रुपये दिए जाएंगे| रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ प्रभु घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं|
4 comments