लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को उन्नति शील खेती करने तथा आधुनिक कृषि यंत्र, जैव उर्वरक, उच्चगुणवत्ता के बीजों को खरीदने तथा छोटे काश्तकारों को वित्तीय ऋण सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने के निर्देश कृषि विभाग तथा बैंकों के प्रबंधकों को दिये है।
इस आशय के निर्देश संस्थागत वित्त, सर्वहित बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय उ0प्र0 के महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने दिये हैं। किसानांे को के0सी0सी0 कार्डों का वितरण सक्रियता से किये जाने के निर्देश समस्त जिला अधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों/कृषि विभाग के मण्डलीय/जिला सतरीय अधिकारियों को दिये गये हैं।
महानिदेशक श्री यादव ने बताया कि संस्थागत वित्त विभाग स्तर से समस्त बैंक प्रबंधकों को शासकीय जनकल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के लाभार्थियों एवं किसानों को बैंकों द्वारा वित्तीय सुविधायें शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्डों के वितरण लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को के0सी0सी0 कार्डों का वितरण ब्लाक, बैंक शाखा मुख्यालय, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर शिविर लगाकर करने के निर्देश दिये गये हैं।