24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे मिल रहीं बैंकिंग व जनकल्याणकारी सेवाएं – कृष्ण कुमार यादव

उत्तर प्रदेश

वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। वर्तमान डिजिटल युग में नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाक विभाग तमाम बैंकिग सेवाएँ और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी प्रधान डाकघर के सभागार में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आयोजित उत्कृष्ट डाककर्मियों के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने सी.ई.एल.सी. प्रतियोगिता के विजेता ग्रामीण डाक सेवकों को रेफ्रिजरेटर और लैपटॉप देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की। इस अवसर पर वाराणसी के 11 और चंदौली जनपद के 06 कर्मचारी सम्मानित हुए।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते-फिरते बैंक बन गए हैं। किसानों और विभिन्न लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार में मोबाइल नम्बर अपडेशन और 5 साल तक के बच्चों का आधार इनरोलमेंट कराया जा सकता है। ई-श्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशनर्स हेतु जीवित प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से घर बैठे लिया जा सकता है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2022-23 में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कुल 1.20 लाख खाते खोले गए, जिनमें 50 हजार प्रीमियम खाते खुले। वहीं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 3.37 लाख लोगों को घर बैठे 132 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। आईपीपीबी के द्वारा घर बैठे 4.60 लाख व्यक्तियों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। जनरल इंश्योरेंस के तहत 22.25 लाख रूपये का प्रीमियम अर्जित किया गया।

ये हुए सम्मानित : वाराणसी जनपद के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर लमही अवलेश, ब्रांच पोस्टमास्टर तपोवन आश्रम श्यामलाल, ब्रांच पोस्टमास्टर कोनिया सीताराम, ब्रांच पोस्टमास्टर कुरु वैभव, ब्रांच पोस्टमास्टर खोचवा संतोष कुमार, ब्रांच पोस्टमास्टर शिवरामपुर शिवपूजन, ब्रांच पोस्टमास्टर कनकपुर निशांत, ब्रांच पोस्टमास्टर पुरी कलां सुशीला देवी, पोस्टमैन शिवपुर कमल, ब्रांच पोस्टमास्टर शहंशाहपुर दीपू कुमार शर्मा, पोस्टमैन वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर रविन्द्र कुमार सम्मानित हुए।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल हेमन्त कुमार, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश कुमार शर्मा, आईपीपीबी सीनियर मैनेजर सुबलेश सिंह, मैनेजर अमित सिंह व मुक्ता चटर्जी, सहायक डाक अधीक्षक एसके चौधरी, आरके चौहान, निरीक्षक डाकघर इंद्रजीत पाल, श्रीकान्त पाल, सर्वेश सिंह, रमेश यादव सहित तमाम अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More