लखनऊ: मा0 उच्चतम न्यायालय से तहसील स्तर तक 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु समस्त बीमा कम्पनियों एवं बैंको के उच्चाधिकारियों की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित की गयी बैठक में सदस्य सचिव, श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक तथा बीमा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को अधिकाधिक वादों को निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के लिए सदस्य सचिव श्री पी0के0 श्रीवास्तव द्वारा नामांकित नोडल अधिकारियों का नाम, दूरभाष/मोबाइल नम्बर, ई-मेल एवं फैक्स नम्बर का विवरण राज्य एवं जिला प्राधिकरणों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित ऐसे सभी मामले जिनमें सुलह की सम्भावना हो, को चिन्ह्ति कर जनपदवार सूची तथा प्रीलिटीगेशन स्तर पर भी निस्तारित होने वाले सम्बन्धित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भी उपलब्ध करा दें। उक्त के अतिरिक्त प्री-ट्रायल बैठकों का आयोजन कराने, नोटिसों की तामीला पक्षकारों पर अतिशीघ्र कराने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में जिंगल आदि के माध्यम से भी कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित की जा सके।