Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मां बाराही धाम में फलों से खेली जाएगी बग्वाल

उत्तराखंड

मां बाराही धाम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगडि़या की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14अगस्त से शुरू होने वाले

12 दिवसीय रक्षा बंधन अषाड़ी कौतिक के भव्य आयोजन के लिए अहम निर्णय लिए गए। आचार्य कीर्ति बल्लभ शास़्त्री ने पिछले साल के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडि़या ने बताया कि इस बार 18 अगस्त को होने वाली बग्वाल में चार खाम सात थोकों के द्योकों के सिर पर अलग-अलग रंग की पगड़ी होगी। जिसमें गहड़वाल खाम लाल रंग, लमगडि़या खाम पीला, बालिक खाम सफेद और चम्याल खाम गुलाबी रंग के साफे पहनेंगे। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बग्वाल पूजा की तरह खेली जाएगी।

बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और व्यवस्थाएं मां पूर्णागिरि मंदिर में होने वाले मेले की तरह होंगी। मुख्य मेले के दिन बग्वाल मैदान के आस-पास कच्चे भवनों के उपयोग न करने के लिए उन्हें चिन्हित किया जाएगा। मेले में यात्रियों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। मेला संबंधी प्रशासनिक एवं अन्य बैठकें देवीधूरा में ही आयोजित होंगी। संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य भुवन जोशी ने भी मेले को भव्य बनाने के लिए विचार रखे। संचालन आचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी ने किया।

ब्यरोचीफ
कवीन्द्र पयाल
उत्तराखण्ड

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More