देहरादून: वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारूवाला एवं ओगल भट्टा के आन्तरिक सड़क मरम्मत कार्य जिसकी लागत 68.40 लाख एस.डी.बी.सी योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मा मंत्री द्वारा कार्यदायी संस्था लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है वह समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता आम जनता केा विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है तथा क्षेत्र में जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गयी है उनका त्वरित गति मरम्मत कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार समस्या न हों। उन्होने निर्देश दिये कि सड़क किनारे नालियों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के समय पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके तथा क्षेत्र में लोगों को जलभराव की स्थिति से जुझना न पडे़।
इस अवसर पर प्रधान मौहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, पार्षद सुनील कुमार, रमेश कुमार मंगू, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. वाई.एन राजवंशी, सहायक अभियन्ता आर.के कलवार, जेई अजय पाल सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।