मुंबई: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिलने से बल्लेबाज मनोज तिवारी बेहद नाराज हैं। मनोज ने कहा कि बीसीसीआई के चयन करने का आधार ही उसे समझ नहीं आया है। घरेलू क्रिकेट में 100 से अधिक की औसत से रन बनाने के बाद भी मनोज को राष्ट्रीय टीम तो दूर, देश की जूनियर टीम में भी स्थान नहीं मिला है।
बंगाल रणजी टीम के बल्लेबाज मनोज तिवारी को भारत ए,भारत बी के साथ ही दिलीप ट्राफी के लिए भी टीम जगह नहीं दी गयी है। मनोज तिवारी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अपने चयन की उम्मीदें थीं पर ऐसा नहीं हुआ।
मनोज ने पिछले घरेलू सत्र में 126.7 की औसत से रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में मनोज तिवारी का औसत 100 से ज्यादा का रहा था। मनोज यह कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में इतने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन होने के बावजूद बीसीसीआई की चयनसमिति ने मनोज को किसी टीम में जगह नहीं दी जिसपर सवाल उठने लाजिमी हैं। साभार: Shagun News