भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आस्ट्रेलिया के साथ दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट से इंकार करने पर पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गहरी निराशा व्यक्त की है। चैपल ने कहा कि भारतीय बोर्ड का यह निर्णय बहुत निराशाजनक है। उन्होंने क्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में कहा’ बीसीसीआई का निर्णय निराश करने वाला है। एडिलेड दिन-रात्रि टेस्ट के लिये अनाधिकारिक स्थल बन चुका है और आस्ट्रेलिया को पिछले तीन वर्ष में यहां लाइट में काफी सफलता मिली है और यदि भारतीय टीम यहां खेलने आती तो इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाती।’ पूर्व क्रिकेटर ने कहा’ बीसीसीआई भले ही कुछ भी बहाना दे, हम इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि बोर्ड का यह निर्णय भारत के आस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के मौके से जुड़ है।’ आस्ट्रेलिया की टीम में अब बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट भी अब टीम में शामिल नहीं है। तीनों खिलाड़ियों पर फिलहाल बैन है।
चैपल ने साथ ही कहा कि क्रिकेट से जुड़ लोग इस खेल को बचाने की बात करते हैं लेकिन वह इस पर अमल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा ‘ मैं बीसीसीआई के निर्णय को कहीं से भी खेल के हित में नहीं मानता हूं। जहां टी-20 लीग लगातार बढ़ती जा रही हैं हमें टेस्ट क्रिकेट को बढ़ने और सहेजने की जरूरत है।’ पूर्व कप्तान ने कहा’ मौजूदा समय में दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट का बहुत फायदा है। भविष्य में इसके अस्तित्व को बचाये रखने के लिये यह बहुत अच्छा प्रारूप साबित हो सकता है जहां अधिकारी इस खेल को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हैं।’ आस्ट्रेलियाई बोर्ड ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के पहले एडिलेड टेस्ट को दिन-रात्रि प्रारूप में खेलने की अपील की थी जिससे बीसीसीआई ने इंकार कर दिया था।