बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को अक्टूबर 2019 से सिंतबर 2020 सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस साल 27 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट दिया है. आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) के इस अनुबंध में चार ग्रेड होते हैं जिसके तहत खिलाड़ियों को बांटा जाता है. ग्रेड A+ में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए दिए जाते हैं, ग्रेड A के खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं ग्रेड बी में तीन करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं.
कप्तान कोहली सबसे ऊंचे ग्रेड A+ में शामिल
सबसे ऊंचे ग्रेड A+ में भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और वनडे फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार सात करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ग्रेड A में शामिल हुए ऋषभ पंत
इसके बाद ग्रेड A आता जिसमें 11 खिलाड़ी शामिल है जिन्हें सालाना पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इन 11 खिलाड़ियों में गेंदबाज आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल किया गया है. ग्रेड बी में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल का नाम डाला गया है जिन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
दीपक चाहर और सैनी पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल
आखिरी ग्रेड यानी कि ग्रेड सी में आठ खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इन आठ खिलाड़ियों में बल्लेबाज केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर के अलावा गेंदबाज दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल किया गया है.