मुंबई: आखिरकार पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने उन कयासों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पवार ने मीडिया से कहा कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के बहुत इच्छुक नहीं हैं।
मालूम हो कि पवार 2005-08 तक बोर्ड के अध्यक्ष और आईसीसी प्रमुख रहे हैं। उन्हें निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी गुट से बीसीसीआई की सत्ता हासिल करने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है इसलिए खबरें आयी थीं कि पवार फिर से बीसीसीआई का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शरद पवार की बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की इच्छा नहीं गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के मना करने के कारण एन श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते है ऐसे में उनकी पूरी कोशिश है कि कोई ऐसा व्यक्ति इस पद पर बैठे जो उनके करीब का हो इसलिए चर्चा हो रही थी कि पवार को वापस क्रिकेट की दुनिया में लाया जा सकता है और उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है।

4 comments