राष्ट्रव्यापी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत कोयला मंत्रालय की एक मिनीरत्न कंपनी (कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी) भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने कोविड -19 के खिलाफ एक विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। धनबाद के जगजीवन नगर स्थित आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स में आयोजित इस अभियान ने बड़ी संख्या में लोगों को विशेष रूप से बीसीसीएल के 250 सफाईकर्मियों को कोविशिल्ड की पहली खुराक देकर लाभान्वित किया।
सफाईकर्मी कोविड-19 के खिलाफ शुरुआत से ही बीसीसीएल की लड़ाई का मुख्य आधार रहे हैं। उनके समर्पित व निरंतर प्रयासों से बीसीसीएल अपने कोविड-19 अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटरों, कार्यालयों, खदानों और कॉलोनियों में बिना किसी बाधा के सेवाएं प्रदान करने में सक्षम रहा है। जिन लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, उन्हें एक लिफाफा भी दिया गया। इसमें हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल और फिर से इस्तेमाल होने वाला कॉटन फेस मास्क था। इस अवसर पर कुल 300 हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क वितरित किए गए।