16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जनसेवा कार्यों से जुड़े होने के कारण नागरिकों के प्रति नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनसेवा कार्यों से जुड़े होने के कारण नागरिकों के प्रति नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा, मोहर्रम, बरावफात, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक पूरी मुस्तैदी से तैयार रहें और जिला प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा गतिविधियों को संचालित रखते हुए विभिन्न स्तरों पर स्वयं सेवकों की बैठकों का आयोजन कर समन्वय स्थापित किया जाए और नागरिक सुरक्षा सेवाओं से संबंधित अभ्यास प्रदर्शन एवं माकड्रिल का आयोजन किया जाए।
उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभाग द्वारा गत 03 माह में किये गये कार्यों एवं आगामी तीन माहों में विभाग की कार्य योजना एवं लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आगामी तीन माह में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा सभी लक्ष्य के अनुरूप 225 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाए और प्रशिक्षण के उपरान्त 432 अभ्यास/प्रदर्शन के साथ ही कुल 51 माकड्रिल आयोजित किये जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में विभाग के वैतनिक कार्मिकांे व अवैतनिक वार्डेन/स्वयं सेवकों द्वारा निराश्रित एवं असहाय गोवंशों/छुट्टा पशुओं को पकड़ने में नगर निगम के सहायतार्थ यूपीडेस्को के माध्यम से ऐप बनाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए।
बैठक में बताया गया कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा अप्रैल, मई एवं जून माह मंे कुल 193 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 23975 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया। 218 अभ्यास/प्रदर्शन तथा 101 माकड्रिल का आयोजन किया गया। आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु 22 मई से 22 जून, 2023 तक जनजागरूकता अभियान चलाकर 15 नागरिक सुरक्षा जनपदों में कुल 509 कार्यक्रम संचालित कर 49,058 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।
बैठक में मंत्री जी ने निर्देश दिये कि राजनैतिक पेंशन विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उनके आश्रितों एवं लोकतंत्र सेनानियों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ ससमय उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश में वर्तमान में 25 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं 950 उनके आश्रित है। प्रदेश में 4693 लोकतंत्र सेनानी एवं 1090 आश्रित हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों से प्राप्त सुझावों एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन माह में लगभग 384 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश गुप्ता ने मंत्री जी को विभाग के क्रियाकलापों की अद्तन जानकारी दी और मंत्री जी द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया।
बैठक में श्री मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, श्री ओम प्रकाश पाण्डेय संयुक्त सचिव नागरिक सुरक्षा, श्री रविन्द्र कुमार कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी तथा राजनैतिक पेंशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More