देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि में मेकिंग ए डिफरेन्स बाई बीइंग द डिफरेन्स (मैड) के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रिस्पना और बिन्दाल नदी को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इसके लिए रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। एक बेहतर और सुन्दर दून बनाने के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना और बिन्दाल के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने मैड संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मैड संस्था के शार्दुल असवाल, शुभम, करन कपूर, जय शर्मा, हरदीप सिंह, नंदिता खंडूरी, तेजस्वी, शैलजा, काशिका, आकाश भाटिया, शार्दुल सिंह राणा, आदि उपस्थित थे।