देहरादून: सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत, घंटाघर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय में 3 लाखवीं थाली होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहंुचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भोजनालय का निरीक्षण किया और वहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर दिए जा रहे भोजन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने संचालक समूह राज लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को बधाई देते हुए कहा कि इंदिरा अम्मा भोजनालय की सफलता सभी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इंदिरा अम्मा भोजनालयों के माध्यम से जहां महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक ताकत मिल रही है वहीं गरीब व कम आय वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छा, पोष्टिक भोजन साफ-सफाई के साथ मिल रहा है। इंदिरा अम्मा भोजनालयों से लोगों को उŸाराखण्डी व्यंजनों का स्वाद भी मिल रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।