कगिसो रबाडा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और श्रेयस अय्यर (67 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 152 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ही बेंगलुुरु लगातार छठा मैच भी हार गया।
बेंगलुरु ने 16 रन पर पहला विकेट गंवाया। पार्थिव पटेल (9 गेंदों पर 9 रन) 1.6 ओवर में कैच दे बैठे। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे एबी डिविलियर्स (16 गेंदों पर 17 रन) 5.6 ओवर में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। डिविलियर्स के बाद मार्कस स्टोइनिस 10.4 ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। मोइन अली का विकेट 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर 14.3 ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद 18वें ओवर में 3 विकेट गिरे जिसमें से एक कप्तान विराट कोहली का भी था। कोहली (33 गेंदों पर 41 रन) 17.1 ओवर में, अक्षदीप नाथ (12 गेंदों पर 19 रन) 17.3 ओवर पर और पवन नेगी इस ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। मोहम्मद सिराज मात्र एक रन बनाकर 18.6 ओवर में गिरा। टिम साउथी (9 गेंदों पर 9 रन) और युजवेंद्र चहल (1 गेंद पर 1 रन) नाबाद लौटे।
दिल्ली के गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 21 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें कोहली और डिविलियर्स का विकेट भी शामिल था। रबाडा के बाद क्रिस मॉरिस ने 28 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा एक्सर पटेल और संदीप लामिछाने ने क्रमशः 22-46 रन देकर एक-एक विकेट लिया जबकि इशांत शर्मा (31 रन दिए) एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।
दिल्ली की शुरुआत धीमी रही और शिखर धवन 0.3 ओवर में ही बिना खाता खोले कैच आट हो गए। दूसरा विकेट पृथ्वी शाॅ का 8.2 ओवर में गिया। वह 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर कैच आउट हुए। टीम को तीसरा झटका 108 रनों पर लगा। काॅलिन इनग्राम 13.1 ओवर में 21 गेदों पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर 17.3 ओवर में वापस लौटे लेकिन इससे पहले वह 50 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेल गए थे। 18वें ओवर में टीम के दो विकेट गिरे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मॉरिस भी बिना खाता खोले आउट हो गए। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 18 रन) भी पवेलियन लौट गए।
बेंगलुरु के गेंदबाजों की बात करें तो नवदीप सैनी ने 24 रन देकर दो विकेट अपने खाते में जोड़े। उनके अलावा टिम साउथी (24), पवन नेगी (27), मोहम्मद सिराज (14) और मोइन अली (22) ने एक-एक विकेट झटका। हालांकि आज चहल एक भी विकेट नहीं ले पाए जबकि उन्होंने सबसे ज्यादा 36 रन दिए।