नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हरीश रावत की अभिनव पहल पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के
अन्तर्गत “उत्तराखण्ड की बेटियाॅ” कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिये 21 मेधावी बालिकाओं का दल बृहस्पतिवार सांय नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन पहुंचा। शुक्रवार को बालिकाओं के दल ने दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुतुबमीनार, इण्डिया गेट, जंतर-मंतर, लाल किला, राजघाट आदि ऐतिहासिक स्मारकों एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इसके साथ ही शनिवार को बालिकाओं के दल को राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन, दिल्ली मैट्रो संग्रहालय एवं दिल्ली मैट्रो की सवारी करायी जाने का कार्यक्रम रखा गया है।
इस दल में उत्तराखण्ड की शिक्षा, खेल, संगीत एवं कला के क्षेत्र में 12-18 वर्ष की 21 मेधावी बालिकायें सम्मिलित है। इस दल में 3 बालिकायें सपेरा बस्ती से है, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के लिये कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दल की सुश्री शिखा ने कहा मुझे यहां आकर गांधी जी के रहन-सहन, जीवन, शिक्षा और ज्ञान के बारे में गांधी स्मृति में देखने को मिला। सुश्री गरिमा ने कहा कि हमने यहां कुतुबमीनार, लाल किला, राजघाट का भ्रमण किया और हमें अपने देश की राजधानी के बारे में जानने का मौका प्राप्त हुआ। सुश्री काजल ने कहा कि मैं बहुत गरीब परिवार से हँू, उत्तराखण्ड सरकार की मदद से मुझे कढ़ाई, बुनाई, बैग इत्यादि बनाने का काम सिखाया गया है, हम सभी बालिकायें दिल्ली भ्रमण से बहुत खुश है।
बालिकाओं के दल ने शास्त्री भवन स्थित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अपर सचिव प्रीति सुदन से भी मुलाकात की। सभी बालिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर देवभूमि उत्तराखण्ड की बालिकाओं को देश की राजधानी देखने का सपना पूरा हुआ।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा विगत 24 जनवरी, 2016 को “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर इन सभी मेधावी बालिकाओं को देहरादून में सम्मानित किया गया था।
मेधावी बालिकाओं के दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम में प्रेस प्रवक्ता मंुख्यमंत्री कुशाल जीना, जनसम्पर्क अधिकारी एस0पी0एस0 चैहान, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्य समन्वयक प्रीति उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी भारती अधिकारी, जिला समन्वयक माधवी शर्मा एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे। मेधावी बालिकाओं के दल में उत्तराखण्ड से गरिमा जोशी(अल्मोड़ा), स्नेहा रजवार(अल्मोड़ा), अवन्तिका पाण्डे(अल्मोड़ा), भावना मेहरा(अल्मोड़ा), प्रान्जल कर्नाटक(अल्मोड़ा), अनुराधा(हरिद्वार), ईप्शा आहूजा(ऊधमसिंह नगर), शिवानी गोंसाई(देहरादून), रविना(देहरादून), हिमांशी रावत(देहरादून), अपूर्वा थापा(देहरादून), परवीन(देहरादून), अंजली(देहरादून), ललिता(देहरादून), चंचल(देहरादून), गरिमा(देहरादून), शिखा(देहरादून), अनुष्का(देहरादून), रितिका(सहसपुर), काजल(देहरादून) एवं रितू(देहरादून) शैक्षिणक भ्रणम के लिये आयी है।