लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समस्त संयुक्त निदेशको को निर्देश दिये कि वे प्रति माह आवंटित जनपदों का दौरा कर निरीक्षण रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि संयुक्त निदेशक को दौरे के समय संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने दौरा न करने वाले 11 जनपदों के संयुक्त निदेशकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि लापरवाही पायी गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
श्री सिंह आज कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान प्रस्तुतीकरण में जनपद उन्नाव तथा भदोही जिला अस्पताल में गंदगी पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल स्थल से गंदगी हटाई जाय।
बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती बी0 हेकाली झिमोमी, निदेशक प्रशासन श्रीमती पूजा पाण्डेय, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पद्माकर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।