नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने आज भारत और स्पेन के बीच राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा की अनिवार्यता समाप्त करने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी। इस समझौते से राजनयिक और पासपोर्ट धारक एक-दूसरे के देश में बगैर वीजा के यात्रा कर सकेंगे। उन्हें एक-दूसरे के देश में प्रवेश करते वक्त, वहां से गुजरते वक्त, वहां से निकासी करते वक्त अथवा 90 दिनों तक निवास करने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ेगी