नैनीताल: उत्तराखंड बीते कई सालों से घाटे में चल रही एचएमटी वॉच कम्पनी को बचाने के लिए कर्मचारियों का धरना लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। आन्दोलित कर्मचारियों ने फैक्ट्री के लिए जहां केन्द्र सरकार से रिवाइवल पैकेज मांगा है। वहीं स्थानीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है।
कर्मचारियों ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद उनकी आवाज केन्द्र सरकार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिसकी वजह से पीएम के मेक इन इंडिया नारे का भी एचएमटी को कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है।
गौरतलब है कि एचएमटी वॉच कम्पनी में अब मजह 523 कर्मचारी ही कार्यरत हैं और उन्हें पिछले 12 माह से वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है। वहीं कम्पनी में लम्बे समय से उत्पादन ठप होने के बाद अब 15 मार्च तक कम्पनी के सभी शोरूम समेटने की तैयारी को लेकर भी कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
आन्दोलित कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री हेमंत द्विवेदी ने कर्मचारियों की इस लड़ाई में उनका साथ देने की बात कही है। उन्होंने पार्टी और सांसदों की मदद का भी भरोसा कर्मचारियों को दिलाया है।
6 comments