नई दिल्ली: नई दिल्ली पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन के भागीरथी सभागार के वातानूकुलित एवं साउन्डप्रूफ पुर्ननिर्माण के बाद सभागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया गया। सभागार के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने गढ़वाल हितैषिणी सभा के पदाधिकारियों को भवन के नवीन निर्माण पर हार्दिक शुभकामनायें दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा के सभी प्रवासी उत्तराखण्डी इस भवन का सद्पयोग करंेगे और दिल्ली में बसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सामाजिक विकास में सभी मिलकर कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रवासियों की लगन से सभागार के निर्माण पर खुशी जतायी। सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली में गढ़वाल भवन के सभागार के लिए धन आंवटन किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । उद्घाटन अवसर पर गढ़वाली हितैषिणी सभा के अध्यक्ष गम्भीर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा जिनमें ऋषिकेश उत्तराखण्ड में एम्स के नजदीक धर्मशाला हेतु गढ़वाल हितैषिणी सभा को जमीन आवंटित करना। देहरादून उत्तराखण्ड में गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी एकेडेमी को स्थापित करना। उत्तराखण्ड के दूर-दराज के गाॅवों में मोबाइल अस्पताल की सुविधा उपलब्धा कराना। गढ़वाल हितैषिणी सभा के जिन सदस्यों को भवन पर कब्जाधारी व्यापारी के साथ हुए झगड़े में पुलिस द्वारा बन्द किया गया, इस संदर्भ में क्रास एफआईआर करवाये जाने के लिए त्वरित आदेश करना। उत्तराखण्ड के हरकीदून, रूदनाथ, तंुगनाथ चैपता, खतलिंग हिमनद, पाताल भूवनेश्वर, देवीधूरा, जागेश्वर इत्यादि स्थानों को सौदन्र्यकृत कर एडवैन्चर ट्रैकिंग टूर को बढावा देना तथा गढवाल भवन के निर्माण के लिए देहरादून उत्तराखण्ड में भूमि आंवटित करना।